Breaking News
२४ प्राइम व्हिजन न्यूज.
राज ठाकरे ओर उद्घव ठाकरे मिलाएंगे हात...शिवसेना (UBT) के नेता अंबादास दानवे ने दिया बड़़ा बयान.
महानगर पालिका चुनाव में दोनों ठाकरे भाइयों को हात मिलाना चाहिए यह दोनों पार्टियों के नेता तथा कार्यकर्ता की उम्मीद है।
छत्रपति संभाजीनगर : प्रेमसागर चौरसिया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी की करारी हार के बाद गठबंधन टूटने का खतरा मंडरा रहा है। महानगर पालिका चुनाव में अकेले लड़ने को लेकर UBT नेता तथा कार्यकर्ता में कई सुर उठ रहे हैं। इसी बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक होने की चर्चा भी राजनैतिक गलियारों में तेज हो रही है। इसी बीच शिवसेना UBT नेता अंबादास दानवे ने बड़ा बयान दिया है। दानवे ने कहा कि केवल उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे भी ये तय कर सकते है कि दोनों को हात मिलना चाहिए या नहीं। दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की राजनीतिक स्थिति अस्पष्ट और लोगोंको यह नहीं समझा पा रहे हैं कि वह राज्य सरकार का राज ठाकरे का राजनीतिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समर्थन कर रहे हैं या विरोघ। रुख स्पष्ट नही हो रहा है। महाविकास आघाड़ी की करारी हार के चलते चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे गुट के नेता हार के बाद दोनों भाई साथ गठबंधन तय करने की चर्चा होती है। इस पर हमारी कोई भूमिका नहीं है यह UBT नेता अंबादास दानवे ने कहा.
बता दैं कि राज ठाकरे की मनसे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 अकेलेलड़़ा था। इस चुनाव में मनसे को एक भी सीट नहीं मिली। राज ठाकरे ने महिम विधानसभा सीट से अपने बेटे अमित ठाकरे को चुनाव में खड़ा किया था। जो के पराजय हुए, आते महानगर पालिका चुनाव में दोनों ठाकरे भाइयों को हात मिलाना चाहिए यह दोनों पार्टियों के नेता तथा कार्यकर्ता की उम्मीद है।
रिपोर्टर